जदयू नेताओं ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

भागलपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। भागलपुर महानगर जदयू के अध्यक्ष संजय साह एवं युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव राकेश कुमार ओझा ने गुरुवार को संयुक्त रूप से भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार से मुलाकात कर शहर में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर कार्रवाई करने एवं रौनक केडिया की हत्या में शामिल अपराधियों पर कारवाई करने की मांग की।

इस पर एसएसपी आनंद कुमार ने जानकारी दिया कि पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक एफ एस एल टीम का गठन किया गया है। जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे। एक लिखित आवेदन देते हुए महानगर अध्यक्ष संजय साह एवं राकेश कुमार ओझा ने कहा कि शहर में आपराधिक घटनाओं का बढ़ने का मुख्य कारण नशीले पदार्थ की बिक्री है। इस पर पुलिस की कार्रवाई तेज़ होनी चाहिए एवं गली कूचे में पैदल गश्ती और मोटरसाइकिल गश्ती नियमित होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि शहर में गश्ती दल को सक्रिय कर दिया गया है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर