हिसार : घर में घुसकर लाखों के जेवरात व नगदी चोरी

हिसार, 15 जनवरी (हि.स.)। नारनौंद के वार्ड नंबर 10 में एक मकान से लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवरात सहित नगदी चोरी हो गई। घर में जिस समय चोरी हुई परिवार के कुछ सदस्य सोनीपत गए हुए थे तो बाकी मकान के नीचले तल पर सोए हुए थे। सुबह उठे तो चोरी की वारदात का पता चला। नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में रामफल सिंह ने बताया वह नारनौंद के वार्ड नंबर 10 का रहने वाला है। गत दिवस वह किसी काम से रिश्तेदारी में अपने परिवार सहित सोनीपत गया हुआ था। घर पर मेरे बेटे दीपक व चिंटू और मेरे पिता जिले सिंह थे, जो मकान के निचले हिस्से में अंदर कमरे में सोए हुए थे। जब 14 जनवरी को सुबह उठ कर मेरा बेटा चिंटू मकान के उपर वाले हिस्से में गया तो देखा समान बिखरा हुआ था। उसने हमें फोन करके इस बारे में सुचना दी। सूचना मिलने के बाद तुरंत हम नारनौंद पहुंचे और घर पहुंच कर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने मकान के अंदर जाकर सामान चेक किया तो घर में रखी एक सोने की गलसरी, सोने के 2 लोकेट, सोने की बालों की जोडी, सोने के 2 नाक के कोके, एक नाक की सोने की तीली, सोने टोपस की जोडी, सोने की दो तबीजी, चांदी की एक सिर की सई, चांदी की दो जोडी पायल, चांदी की 5 अंगूठी, 11 चांदी की जोडी चुटकी, एक जोडी तागडी गुच्छा, चांदी की एक चैन, एक जोड़ी जूते, 94 हजार रुपए की नकदी व कुछ खोने पीने का समान चोरी हो गये। इस चोरी से हमारा करीब साढ़े 6 लाख रूपये का कुल नुकसान हुआ है। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर केस दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर