टोहाना में महिला का लाखों के गहने, नगदी व डॉलर से भरा पर्स चोरी
- Admin Admin
- Jan 20, 2025
फतेहाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। टोहाना में बस स्टैण्ड पर एक महिला का पर्स चोरी होने का समाचार है। पर्स में लाखों रुपये के गहनों के अलावा, हजारों की नगदी व डॉलर भी थे। इस बारे में सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव अकांवाली निवासी रणजीत कौर ने कहा है कि गत दिवस वह अपने गांव से टोहाना आई थी। उसके पास एक पर्स था, जिसमें एक डेढ तोले सोने की चैन, डेढ तोला सोने के कंगन, आधा तोला सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी सोने के झूमके, 35 हजार रुपये व 20 कनेडियन डॉलर थे। जब वह टोहाना बस स्टैण्ड पर पहुंची और पर्स संभाला तो उसका पर्स गायब था। उसने आरोप लगाया कि बस स्टैण्ड पर अज्ञात व्यक्ति उसका पर्स चोरी कर ले गया है। इस पर पहले उसने आसपास तलाश की लेकिन जब चोरों बारे कुछ पता नहीं चला तो उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा