'झारखंड अगेंस्ट करप्शन' कार्यसमिति की बैठक जल्द : दुर्गा उरांव
- Admin Admin
- Jul 23, 2025
रांची, 23 जुलाई (हि.स.)। झरखंड अगेंस्ट करप्शन की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी, जिससे कि जिला और राज्य स्तर पर यह संगठन मजबूती से काम कर सके। यह जानकारी संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष दुर्गा उरांव ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
दुर्गा उरांव ने बताया कि बैठक में संगठन को मजबूत बनाने, जिलेवार जन-समस्याओं को धरातल पर जाकर उजागर करने और उनके समाधान की दिशा में कार्ययोजना तैयार करते हुए, काम करने पर चर्चा की जाएगी। बैठक की तिथि और समय आपसी समन्वय के बाद घोषित की जाएगी।
उरांव ने बताया कि बैठक में केंद्रीय कार्यसमिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ-साथ जिला कार्यसमिति के अध्यक्ष, प्रधान सचिव एवं संगठन महामंत्री की उपस्थित अनिवार्य होगी। उन्होंने बैठक को सफल बनाने की दिशा में काम करने पर जोर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



