कोलकाता से झारखंड लाए जा रहे बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में गिरफ्तार चार आरोपित 

रांची, 13 नवम्बर (हि.स.)। बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो बांग्लादेशी नागरिकों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए सभी आरोपितों को बुधवार को कोलकाता स्थित कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। यहां से चारों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर ईडी के अधिकारी झारखंड के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पूर्व ईडी की टीम ने मंगलवार को इस मामले में झारखंड और पश्चिम बंगाल में कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

ईडी के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि छापेमारी के दौरान मिले सबूतों के आधार पर ईडी की टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें बांग्लादेशी नागरिक रोनी मंडल और समीर चौधरी के अलावा भारतीय नागरिक पिंटू हलधर और पिंकी बसु मुखर्जी शामिल हैं। चारों पर मानव तस्करी में संलिप्तता, बांग्लादेशी घुसपैठ करवाने, उनके फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पासपोर्ट आदि बनवाने के आरोपों की पुष्टि हुई है। अब ईडी के अधिकारी रांची में चारों से रिमांड पर पूछताछ करेंगे।

उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार की छापेमारी में आरोपितों के ठिकाने से फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज, नकदी, गहने, प्रिंटिंग के कागजात, प्रिंटिंग मशीन, फर्जी आधार कार्ड बनाने के लिए खाली फॉर्म व कागजात की बरामदगी हुई हुई थी। ईडी ने रांची के बरियातू थाने में चार जून को कांड संख्या 188/2024 को धोखाधड़ी, जालसाजी और विदेशी अधिनियम के तहत दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लांड्रिंग के तहत केस किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर