पंजाब किंग्स के रिटेन करने पर शशांक सिंह ने कहा- उनके फैसले को सही साबित करने का समय आ गया है

चंडीगढ़, 1 नवंबर (हि.स.)। पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में शशांक सिंह के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आगामी मेगा नीलामी से पहले रिटेन किया है। वह उन दो खिलाड़ियों में से एक हैं जो पंजाब किंग्स के साथ बने रहेंगे, दूसरे खिलाड़ी विकेटकीपर-बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह हैं।

आईपीएल 2024 में शशांक ने 14 मैचों में 164.65 की स्ट्राइक रेट और 44.25 की औसत से 354 रन बनाए थे, जिससे वह आईपीएल के सबसे भरोसेमंद फिनिशरों में से एक बन गए थे।

शशांक ने रिटेंशन की घोषणा के बाद फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक बयान में कहा, मैं फ्रेंचाइजी का बहुत आभारी हूं क्योंकि उन्होंने मुझे फिर से मौका दिया और मुझ पर अपना विश्वास दिखाया। पिछले पांच वर्षों से सर्किट में होने के कारण, उन्होंने मुझे जो अवसर दिया है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। अब, उन्हें सही साबित करने का मेरा समय आ गया है।

आईपीएल 2025 को देखते हुए सिंह टीम के नए हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने को लेकर खासे उत्साहित हैं।

शशांक ने कहा, रिकी पोंटिंग सर के साथ काम करना इस साल मेरे लिए सबसे अच्छी बात होगी। वह इस खेल के दिग्गज हैं और मैं उनके मार्गदर्शन में नई चीजें सीखने के लिए उत्सुक हूं।

शशांक पोंटिंग के ट्रेडमार्क पुल शॉट्स के प्रशंसक रहे हैं। शशांक के करियर के इस पल ने टीम की सफलता में और अधिक महत्वपूर्ण योगदान देने के उनके संकल्प को और मजबूत किया है।

उन्होंने जोर देकर कहा, एक पेशेवर के तौर पर आपको अपना 100% देना होता है और इसीलिए आप वहां हैं। जिस तरह से पंजाब किंग्स और प्रशंसकों ने मुझ पर भरोसा दिखाया है, यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने प्रदर्शन को दोगुना करूं और सुनिश्चित करूं कि हम चैंपियनशिप के लिए जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर