भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने झामुमो पर लगाए कई बड़े आरोप

रांची, 24 अप्रैल( हि.स.)। झारखंड की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने झामुमो के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य की प्रेस वार्ता पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। अजय साह ने आरोप लगाया कि झामुमो की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुष्टिकरण की झलक एक बार फिर साफ तौर पर नजर आई।

अजय साह ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि झामुमो इस बार आतंकवाद और हाल की घटनाओं पर एक संतुलित और जिम्मेदार रुख अपनाएगी, लेकिन प्रेस वार्ता में जो बातें सामने आईं, वो पाकिस्तान की लिखी हुई स्क्रिप्ट जैसी लगी। उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो आतंकवाद के खिलाफ खुलकर बोलने से बचती है। साह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि झामुमो प्रवक्ता ने न तो पकड़े गए बोकारो के जिहादी पर कोई प्रतिक्रिया दी, न ही पाकिस्तान के जनरल की ओर से दिए गए विवादास्पद बयानों की निंदा की। इसके विपरीत, केंद्र सरकार को आतंकवादी घटनाओं का जिम्मेदार ठहराना, यह दर्शाता है कि झामुमो जानबूझकर कट्टरपंथियों को खुश करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि आतंकी हमले में मारे गए मनीष रंजन के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए सरकार की ओर से न तो कोई मंत्री आया और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव का ऐसे समय में देश से बाहर होना, राज्य सरकार के आतंकवाद पर रवैये पर सवाल खड़े करता है। अंत में साह ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह हाफिजुल हसन और इरफान अंसारी जैसे नेताओं को खुली छूट देकर चरमपंथ को बढ़ावा दे रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर