झारखंड निवासी अफीम तस्कर महिला गिरफ्तार, 45 लाख की अफीम बरामद

- अफीम लेकर दिल्ली बेचने जा रही आरोपित तस्कर को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस टीम व आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

मुरादाबाद, 19 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ने शनिवार शाम को पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि थाना सदर कोतवाली पुलिस द्वारा अन्तरराज्यीय अफीम तस्कर झारखण्ड निवासी महिला झारखंड के जिला हजारीबाग थाना चौपारन क्षेत्र स्थित देहर निवासी हेमन्ती देवी पत्नी लखनदास को शनिवार को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 3 किलो 288 ग्राम अफीम बरामद हुई हैं। जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार मे अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये है।

प्रेस वार्ता में क्षेत्राधिकारी सदर कोतवाली सुनीता दहिया व सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर व पुलिस टीम उपस्थित रही। एसपी सिटी ने आगे बताया कि हेमन्ती देवी को शनिवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन गेट नंबर 1 से दिल्ली रोड फब्बारा चौक की तरफ टूटे हुए यात्रीशेड से कुछ दूरी पर मेन सड़क से गिरफ्तार किया और उसके पास अफीम बरामद की। वहीं गिरफ्तार आरोपित हेमंती देवी ने पूछताछ में बताया कि मैं झारखण्ड हजारी बाग से अफीम लेकर लुधियाना तक पहुँचाती हूँ। पूर्व मे भी मै अफीम लेकर लुधियाना तक जा चुकी हूँ। आज मै अफीम लेकर दिल्ली बेचने जा रही थी। मुरादाबाद रोडवेज के पास चेकिंग हो रही थी तो मै डरकर बस से उतर कर पैदल रेलवे स्टेशन गेट नंबर 01 पर सवारी का इन्तजार कर रही थी। सवारी न मिलने पर पैदल दिल्ली रोड की तरफ जा रही थी। तभी पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित हेमंती देवी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर, सीओ कोतवाली सुनीता दहिया, सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल, महिला उप निरीक्षक राजबेन्द्र कौर, एसआई यूटी‌ मनोज कुमार व प्रवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर आरपीएफ (सीआईबी) लवकुश आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

   

सम्बंधित खबर