भागलपुर, 08 अक्टूबर (हि.स.)। दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित सड़कों कका जायजा लिया।
इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों के साथ जाकर एनएच 80 सड़क मार्ग का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण सड़क पर पानी चढ़ गया था। जिसके कारण इस क्षेत्र में आवागमन भी रुक गया था। लेकिन अब फिर से आवागमन चालू हो गया है।
सड़क का निर्माण भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनएच के दोनों और प्रोटेक्शन दीवार देने का निर्देश मौजूद अधिकारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि काम चल रहा है और जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान मंत्री के साथ जदयू जिला मीडिया प्रभारी शिशुपाल भारती सहित एनडीए गठबंधन के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर