पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

वाराणसी, 20 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और उनके पलायन के विरोध में शनिवार को काशी में हिंदूवादी संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति काे संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे काशी प्रांत महामंत्री अर्जुन मौर्य ने पत्रकारों से कहा कि देश का बहुसंख्यक हिंदू समाज आज स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जिहादी तत्वों ने हिंदुओं के घरों और वाहनों को जलाया, उनकी संपत्तियों को लूटा और उन्हें जान बचाकर अपने घरों से पलायन करने को मजबूर किया गया है। यहां तक कि सुरक्षा बलों पर भी पथराव किया जा रहा है, य़ह स्थिति बेहद चिंताजनक है।
अर्जुन मौर्य ने आरोप लगाया कि कुछ कट्टरपंथी तत्व देश में लव जिहाद, लैंड जिहाद, गोकशी, मंदिरों व यात्राओं पर हमले, आगजनी और गोलीबारी जैसे कृत्य करके आतंक का माहौल बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि हिंदू समाज को शरणार्थी शिविरों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है और बहन-बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं।
प्रदर्शनकारी संगठनों ने केंद्र सरकार से मांग की कि पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाया जाए, पीड़ित हिंदू परिवारों को पूर्ण सुरक्षा दी जाए और उनके हुए नुकसान की भरपाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही बांग्लादेशी रोहिंग्या और अवैध जिहादी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर करने की भी मांग की गई।
प्रदर्शन में विनोद यादव, राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग महामंत्री श्रवण कुमार मौर्य, विकास कुमार, हरिनाथ सिंह, संतोष द्विवेदी, नवरत्न कुमार, अनूप सेठ, चंद्रमणि शाह और महेश यादव सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी