समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
लखनऊ, 10 जनवरी(हि.स.)। लखनऊ के मौलवीगंज में समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू ने अपनी कैंसर की बीमारी से परेशान होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मुजीबुर्रहमान के आत्महत्या की जानकारी मिलते ही वर्तमान महानगर अध्यक्ष सहित तमाम नेता एवं जनप्रतिनिधि उनके आवास पर पहुंचें।
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से लड़ाई लड़ रहे थे। मुजीबुर्रहमान को कैंसर से लड़ते हुए दो वर्ष बीत चुके थे। सुबह के वक्त अपने आवास पर ही उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारी और खून से लथपथ गिर पड़े। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, उनकी मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना वजीरगंज की पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को पुलिस ने अपने कब्जे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच में पुलिस उपनिरीक्षक सहित एक टीम जुट गयी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र