कार्य की प्राथमिकता को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

भागलपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार जिला स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के प्रतिदिन के कार्य की प्राथमिकता को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन किए गए जाने वाले कार्य की कार्य योजना बनाई जाए और एक सप्ताह की प्राथमिकता सूची निर्धारित कर कार्य किया जाए।

प्राथमिकता सूची को सप्ताह के पहले दिन जिला गोपनीय शाखा को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी लंबित मामले या कार्य हैं उनकी संख्या अंकित करनी चाहिए और प्रतिदिन कितने मामले को निष्पादित करना है, यह निर्धारित करना होगा। उन्होंने कहा कि जनता दरबार के मामले का निष्पादन शत प्रतिशत करना होगा। उन्होंने 24 अक्टूबर तक जनता दरबार के सभी मामलों का निष्पादन कर लेने के लिए समय निर्धारित किया। कृषि विभाग की कृषि इनपुट अनुदान के लिए प्राप्त 43000 आवेदनों में से लगभग 13000 का निष्पादन किया गया हैं। शेष 30000 के लिए प्रतिदिन कितने आवेदन का निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया और उनके विरुद्ध कितने आवेदन का निष्पादन हुआ यह अनुश्रवण करना होगा। यह अनुश्रवण संबंधित एसडीएम को करना होगा।

उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एसडीएम, सदर, अपर समाहर्ता राजस्व, एसडीम नवगछिया द्वारा उपस्थित कार्य प्राथमिकता सूची का अवलोकन किया गया। एसडीएम नवगछिया को विधि व्यवस्था से संबंधित कार्यों को अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि आर्म्स एक्ट के तहत कितने अपराधी हैं, कितने के विरुद्ध केस किया गया। उनके विरुद्ध क्या कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अभियान बसेरा के अंतर्गत 4000 लोगों के लिए जमीन चिन्हित किया जाना है। यह शीघ्र कर लिया जाए, ताकि एक बार पर्चा का वितरण करवाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर