गंगा सिंचाई परियोजना योजना को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

भागलपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। गंगा नदी के पानी को लिफ्ट कर उसे विभिन्न जलाशयों में संग्रह कर किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार की इस महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी मिलने के बाद उसे धरातल पर मूर्त रूप देने जिला प्रशासन द्वारा कवायद शुरू कर दिया गया है।

इसको लेकर बुधवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में पूरी जिला प्रशासन की टीम ने सुल्तानगंज स्थित कमरगंज पंचायत के निकट गंगा नदी किनारे स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत डीएम ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त परियोजना को पूरा करने में जिस-जिस विभाग का जो उत्तरदायित्व है, संबंधित विभागों को इसके लिए निर्देशित किया गया है। ताकि समय पर इस परियोजना को पूरा किया जा सके।

इसी उद्देश्य से आज यहां सभी विभागों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया है। उल्लेखनीय है कि गंगा नदी भारत की सबसे महत्वपूर्ण नदियों में से एक है और यह कृषि के लिए बहुत उपयोगी है। गंगा नदी के जल से सिंचाई करके किसान अपनी फसलों को बचा सकते हैं और अधिक पैदावार भी कर सकते हैं। यही कारण है कि इस परियोजना पर अधिक बल दिया जा रहा है।

इसके पूर्व जिलाधिकारी ने डाक बंगला परिसर में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान जिले के अधिकारियों के साथ स्थानीय पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान विभिन्न जलाषयों में गंगा का पानी स्टोर कर आसपास के किसानों के खेत में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान एसडीओ धन्नजय कुमार, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ रवि कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल सहित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर