जींद : पुराने बस स्टैंड पर मिला अज्ञात का शव

जींद, 6 मई (हि.स.)। जींद में पुराने बस स्टैंड परिसर में एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार दोपहर को सिविल लाइन पुलिस को किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि पुराने बस स्टैंड की पहली मंजिल पर एक व्यक्ति मृत हालत में पड़ा है। सिविल लाइन पुलिस के एसएचओ इंस्पेक्टर विनोद कुमार, एएसआई संदीप मौके पर पहुंचे और देखा तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव की पहचान कराने की काेशिश लेकिन सफलता नहीं मिली। आशंका है कि नशे के कारण युवक की मौत हुई हो। शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं हैं। मृतक के दाहिने हाथ में एक नीले रंग का बैंड है, जिस पर नवदीप लाठर जुलाना लिखा है। मामले की जांच कर रहे एएसआई संदीप ने कहा कि पुलिस मृतक की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। आसपास के पुलिस थानों में सूचना दे दी गई है। बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। सोशल मीडिया समेत दूसरे माध्यमों से पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर