जींद : प्रॉपर्टी-डीलर हत्याकांड में दो महिलाओं समेत आठ पर केस दर्ज
- Admin Admin
- May 09, 2025

जींद, 9 मई (हि.स.)। जींद के सफीदों में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड मामले में सफीदों शहर थाना पुलिस ने दो महिलाओं समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सरफाबाद निवासी राजेश ने कहा कि उसका भाई पवन उर्फ मक्की (26) सफीदों एसडीएम कोर्ट में पेशी पर गया था। लगभग 8-10 महीने पहले राहुल, सतीश, सुजल, राज सिंह के साथ राहुल की पत्नी रिंकी को लेकर आपस में विवाद हुआ था। इसका एसडीएम कोर्ट में केस चल रहा है। इसी रजिंश को लेकर गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उसका भाई पवन उर्फ मक्की खेत से वापस घर आ रहा था। जब वह राज सिंह के मकान के सामने पहुंचा तो राहुल, सतीश, सुजल व राजसिंह ने पवन को खींचकर पशुबाड़े में ले गए। जहां पर राहुल, सतीश, सुजल, राज सिंह, राहुल की पत्नी रिंकी, सतीश की पत्नी व राज सिंह की पत्नी राजबाला तथा राजबाला की बहन पुष्पा ने लाठी, डंडे व लोहे के फावड़े के साथ उसके भाई पवन उर्फ मक्की को पीट-पीटकर मार डाला। उसने पवन की लाश राज सिंह के पशुओं के बाड़े में लहु-लुहान अवस्था में पड़ी देखी। आरोपियों ने रंजिश के कारण उसके भाई पवन की हत्या की है। ब्यान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा