कांवड़ यात्रियों की राह सुगम बनाएगा प्रशासन, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के अनुकूल होगी व्यवस्था
- Admin Admin
- Jul 04, 2025
- अफसरों ने संभाली कमान, शहर के यात्रा मार्गों का निरीक्षण कर परखीं तैयारियां
मीरजापुर, 04 जुलाई (हि.स.)। सावन का पवित्र महीना नजदीक है और कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर मीरजापुर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इस बार श्रद्धालुओं को बेहतर सफाई, चमचमाती सड़कें और सुरक्षित यात्रा का अनुभव देने के लिए अफसर खुद मैदान में उतर चुके हैं।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के सख्त निर्देशों के बाद शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, एसपी सिटी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, जल निगम, विद्युत विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी नगर क्षेत्र के कांवड़ यात्रा मार्गों पर निरीक्षण के लिए निकले।
सफाई भी होगी, रोशनी भी बढ़ेगी
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि यात्रा मार्ग पर कहीं भी कचरा न दिखे और रात में रोशनी की ऐसी व्यवस्था हो कि कांवड़िये खुद को वाराणसी में समझ बैठें। साथ ही, फुटपाथ और पटरियों की मरम्मत भी समय पर पूरी करने का आदेश दिया गया।
सड़कें होंगी गड्ढामुक्त
पीडब्ल्यूडी और जल निगम को मिलकर यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि यात्रा मार्ग पर कहीं कोई गड्ढा या खुदाई का निशान न रहे। जल निगम की खुदाई के बाद जो खड्डे बन जाते हैं, उन्हें उनकी एजेंसी के जरिए तत्काल ठीक कराया जाएगा।
बिजली के तारों पर विशेष ध्यान
विद्युत विभाग को लटकते तारों को ऊंचा करने और बिजली के खंभों पर प्रतिरोधक प्लास्टिक कवर लगाने के निर्देश मिले हैं, जिससे कोई भी हादसा न हो। इस बार बिजली की व्यवस्था सुरक्षित और श्रद्धालुओं के अनुकूल बनाई जाएगी।
अफसर बोले- मिलकर बनाएं यात्रा को सफल
निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने कहा कि यह यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि श्रद्धा और व्यवस्था की परीक्षा भी है। सभी विभाग मिलकर काम करेंगे ताकि हर कांवड़ यात्री सुरक्षित, सहज और सुखद अनुभव लेकर लौटे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



