झज्जर : जितेंद्र नफे सिंह राठी बने युवा इनेलो हरियाणा के प्रधान महासचिव

झज्जर, 31 मार्च (हि.स.)। बहादुरगढ़ निवासी जितेंद्र नफे सिंह राठी को इंडियन नेशनल लोकदल हरियाणा के प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर पार्टी अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला व शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। कार्यकर्ताओं ने भी सोमवार को जितेंद्र की नियुक्ति पर खुशी जताते हुए बुक्का भेंट कर उन्हें बधाई दी।

जितेंद्र नफे सिंह राठी ने कहा कि पार्टी ने स्व. नफे सिंह राठी के परिवार को सम्मान देते हुए उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसके लिए वह आभारी हैं। पार्टी संगठन को मजबूत करने व स्व. नफे सिंह राठी के सपनों को साकार करने के लिए वह ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करेंगे। इनेलो ने सदैव युवा वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया है और युवाओं के लिए योजनाएं बनाकर सम्मान दिया है। युवाओं के हकों की आवाज उठाने में इनेलो सदैव आगे रहती है।

जितेंद्र नफे सिंह राठी ने कहा कि इनेलो ने सदा आम वर्ग की आवाज को बुलंद करने का काम किया है और उनके हकों को दिलाने के लिए सड़क से विधानसभा तक लड़ाई लड़ी है। स्व. नफे सिंह राठी ने भी पूरे समर्पण भाव से पार्टी के लिए कार्य किया और पार्टी को नई बुलंदियों तक पहुंचाने का काम किया। उन्हीं के पदचिह्लों पर चलते हुए वह भी ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे और पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए इनेलो की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। रामनिवास सैनी, सज्जन सैनी, प्रमोद राठी, पार्षद मोहित राठी, पार्षद रमन यादव व विनीत गांधी सहित अनेक लोगों ने जितेंद्र नफे सिंह राठी को बधाई देते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। मुस्लिम समाज के प्रधान अलीशेर खान, नाजिम खान, मोहम्मद यामीन व नूर अली आदि ने भी जितेंद्र राठी की ताजपोशी का स्वागत किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर