पूर्व सैनिकों के लिए गुवाहाटी में रोजगार मेला आयोजित

पूर्व सैनिकों के लिए गुवाहाटी में आयोजित रोजगार मेला की तस्वीर।

गुवाहाटी, 07 फरवरी (हि.स.)। पुनर्वास महानिदेशालय, पूर्व सैनिक कल्याण विभाग, रक्षा मंत्रालय ने आज नारंगी कैंट, गुवाहाटी में पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया। इस मेले का उद्देश्य पूर्व सैनिकों को पुनः रोजगार दिलाने के लिए उन्हें कंपनियों से जोड़ना था।

असम और आसपास के क्षेत्रों के पूर्व सैनिकों ने इस मेले में बढ़-चढ़कर भाग लिया। 1000 से अधिक पूर्व सैनिकों ने रोजगार के लिए पंजीकरण कराया, जबकि 55 से अधिक कंपनियों ने 1500 से अधिक नौकरियों और 250 से अधिक उद्यमिता के अवसरों की पेशकश की। चयनित पूर्व सैनिकों को विभिन्न वरिष्ठ पदों के लिए साक्षात्कार व स्क्रीनिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा।

इस अवसर पर कौशल रोजगार और उद्यमिता मंत्री प्रशांत फूकन, डीईएसडब्ल्यू सचिव डॉ. नीतेन चंद्र, मेजर जनरल एसबीके सिंह (डीजी, पुनर्वास) और मेजर जनरल आरडी शर्मा (जीओसी, 51 उप क्षेत्र) उपस्थित रहे।

पूर्वोत्तर क्षेत्र के वरिष्ठ पूर्व सैनिकों में लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता (सेवानिवृत्त) और एयर मार्शल एके गोगोई (सेवानिवृत्त) शामिल थे। असम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जयंत शर्मा कॉरपोरेट गेस्ट ऑफ ऑनर थे।

यह रोजगार मेला पूर्व सैनिकों को नए करियर विकल्प प्रदान करने के लिए डीजीआर की एक पहल थी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर