लौंगणी धर्मपुर मंडी एनएच 03 निर्माण कार्यरत बीआरएन कंपनी के अनुबंध को निरस्त करने की मांग

मंडी, 14 जून (हि.स.)। भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच के संयोजक जोगिंदर वालिया ने कहा कि बीते शुक्रवार काे किसान सभा की अगुवाई में पूर्व जिला परिषद सदस्य भुपेंद्र सिंह, उपमंडल अधिकारी, जोगिंद्र पटियाल धर्मपुर एवं तहसीलदार की उपस्थिति में सड़क निरीक्षण के दौरान कंपनी पर स्कूल का रास्ता तोड़ने, कल्वर्ट बंद करने और धवाल में की गई अवैध डंपिग और ब्लास्टिंग के मुद्दे पर जब कहा की आठ महीने स्कूल के रास्ते को नहीं बनाया गया है। तभी कंपनी के पीएम ने बच्चों को इधर-उधर से जाने और आगे बढ़ कर यह कहा की आपके कहने पर कार्य नहीं किया जाएगा न ही रास्ता बनाया जाएगा । इसके उपरांत स्थानीय जनता और किसान सभा के पदाधिकारियों और बीआरएन कंपनी मैनेजर के बीच तीखी नोक झोंक हुई और कंपनी के अधिकारी वहां से भाग खड़े हुए। भूमि अधिग्रहण मंच एवं फॉर लेन संघर्ष समिति कंपनी के मेनेजर और अन्य स्टाफ के व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करती है।

भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच के संयोजक जोगिंदर वालिया ने कहा कि निर्माण में कार्यरत कंपनी का पिछला इतिहास हमेशा बदतमीजी और धमकियां देने का रहा है। जबकि किसान सभा पिछले तीन महीने से बार- बार प्रशासन एवं कंपनी से रोड़ को ठीक करने की गुहार करता आया है, ताकि आगामी बरसात में आम लोगो को भारी नुक्सान से बचाया जाए। यहां तक एसडीएम के निर्देश को न मानने और अपनी मर्जी से स्कूल का रास्ता बनाने का फ़रमान देने के लिए जिला प्रशासन एवं सरकार से मांग करती है कि उनके निर्माण अनुभंध को निरस्त व कंपनी के मैनेजर को बर्खास्त किया जाए। I

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर