जॉन अब्राहम ने खरीदी महिंद्रा थार रॉक्स

जॉन अब्राहम ने अपनी शानदार एक्टिंग के बल पर फिल्म इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई है। जॉन अब्राहम को कारों का गहरा शौक है और अब उनके कलेक्शन में एक और बेहतरीन एसयूवी महिंद्रा थार रॉक्स शामिल हो गई है। यह थार साधारण मॉडल नहीं है, बल्कि इसे जॉन के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। इस कार में यात्री की तरफ एसी वेंट के नीचे एक धातु की प्लेट है, जिस पर लिखा है मेड फॉर जॉन अब्राहम। इसके अलावा, सीट के हेडरेस्ट पर पीले रंग से जेए (जॉन अब्राहम) अक्षर की खूबसूरत कढ़ाई की गई है। यह एसयूवी बोल्ड स्टील्थ ब्लैक रंग में उपलब्ध है और इसमें उत्कृष्ट ऑफ-रोडिंग क्षमताएं भी हैं, जो इसे एक आदर्श मॉडल बनाती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जॉन की महिंद्रा थार रॉक्स की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये है।

जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' भारतीय राजनयिक जेपी सिंह के चतुर और साहसी कारनामों पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह जेपी सिंह ने अपनी बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान में फंसी एक भारतीय लड़की को सुरक्षित तरीके से भारत वापस लाया। इस दिलचस्प और रोमांचक कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शाया गया है। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, जेए एंटरटेनमेंट, फॉर्च्यून पिक्चर्स और वाकाऊ फिल्म प्रोडक्शंस ने किया है, जबकि फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी शिवम नायर ने संभाली है। यह फिल्म एक राजनीतिक थ्रिलर के रूप में जानी जाती है, जो दर्शकों को राजनीति, कूटनीति और साहसिक कारनामों के साथ जोड़ती है।

------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

   

सम्बंधित खबर