भाजपा सांसद तेजस्वीसूर्या व शिवश्री के रिसेप्शन में शामिल हुए दिग्गज नेता

Mp

बैंगलोर, 9 मार्च (हि.स.)। बेंगलुरू दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के युवा सांसद भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वीसूर्या और प्रसिद्ध सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद की पारंपरिक तरीके से शादी के बाद गृहनगर बेंगलुरु के गायत्री विहार मैदान पर हुए रिसेप्शन में

कई दिग्गज राजनीतिक शामिल हुए।

दरअसल, भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या का विवाह समारोह 5 और 6 मार्च को बेंगलुरु के कनकपुरा स्थित एक रिसॉर्ट में हुआ था। इसमें

केवल परिवार के सदस्यों, करीबी मित्रों और राजनीतिक गणमान्य व्यक्तियों को ही आमंत्रित किया गया था। शादी के बाद रविवार काे

रिसेप्शन रविवार सुबह बेंगलुरू के वृक्षा, गायत्री विहार और पैलेस ग्राउंड में हुआ। इस समाराेह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के अलावा कई मंत्री, सांसद, विधायक, भाजपा व जेडीएस पार्टी के नेता और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हुए और नवदंपति को शुभकामनाएं दीं।

इस रिसेप्शन के लिए सांसद तेजस्वी सूर्या ने सभी आगंतुकओं से फूलों के गुलदस्ते या सूखे मेवे न लाने का अनुराेध किया था। उन्हाेंने कहा था कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी वीआईपी पास या विशेष पास की आवश्यकता नहीं है। प्रवेश या निकास को लेकर कोई भ्रम नहीं है और कोई अतिरिक्त विशेष व्यवस्था नहीं की गई है। सभी के लिए यह व्यवस्था की गई है। सभी भगवान सत्यनारायण की पूजा में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण के साथ दोपहर का भोजन कर सकेंगे।

सांसद तेजस्वीसूर्या की पत्नी शिवश्री स्कंदप्रसाद एक बहुमुखी कलाकार हैं, जिन्हें कर्नाटिक संगीत, भरतनाट्यम और दृश्य कला में महारत हासिल है। संगीत के क्षेत्र में उन्होंने गुरु एएस मुरली से कर्नाटिक संगीत की शिक्षा प्राप्त की है और ब्रह्मा गाना सभा और कर्तिक फाइन आर्ट्स जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर प्रदर्शन कर चुकी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

   

सम्बंधित खबर