पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला के घर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

उस घर से पुरानी यादें जुड़ी थीं : बारला

जलपाईगुड़ी, 21 जून (हि.स)। हाल ही में भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला के घर में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बारला के बानरहाट स्थित लक्ष्मीपाड़ा चाय बागान स्थित घर में अचानक आग लग गई। घटना की खबर मिलने के बाद बीरपाड़ा अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। हालांकि, इलाके के लोगों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। जिस समय घर में आग लगी उस समय घर के ग्राउंड फ्लोर पर छोटे बच्चे खेल रहे थे। हालांकि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उल्लेखनीय है कि बारला का नया घर उनके उस पुराने लकड़ी के घर के ठीक बगल में था, जिसमें आग लगी थी। समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से नया घर बच गया। हालांकि पुराना घर लगभग आग से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।हादसे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जाॅन बारला ने कहा, जिस घर में आग लगी थी वह पुराना घर है। उस घर से मेरी कई यादें जुड़ी हैं। मैंने अपना राजनीतिक जीवन उसी घर से शुरू किया था। मुझे बहुत दुख है कि वह घर जल गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर