कोरबा : 130 लीटर अवैध महुआ शराब एवं तीन हजार किलो महुआ लाहन जब्त

कोरबा, 16 अप्रैल (हि. स.)। ज‍िले के उरगा थाना पुल‍िस व आबकारी व‍िभाग की संयुक्‍त टीम ने आज बुधवार को गांव परसा भावना व धनवार ट‍िकरा में कई जगहों से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब कुल 130 लीटर एवं तीन हजार किलो महुआ लाहन लावार‍िस हालत में जब्‍त क‍िया है। पुल‍िस अज्ञात व्‍यक्‍त‍ियों पर अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई कर रही है।

जारी व‍िज्ञप्‍त‍ि के अनुसार कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी आशा सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को सुशासन तिहार में प्राप्त शिकायत आवेदन का निराकरण के लिए ग्राम पंचायत कुदुरमाल का आश्रित ग्राम परसा भावना व धनवार टिकरा में थाना उरगा एवं आबकारी कोरबा की संयुक्त टीम द्वारा कई अलग अलग जगहों में छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में महुआ शराब कुल 130 लीटर एवं तीन हजार किलो महुआ लाहन लावारिस हालत में जब्‍त किया गया। अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नारायण सिंह कंवर, मुख्य आरक्षक हेमप्रकाश डनसेना, आरक्षक शरीफ खान, सैनिक कृष्णा राजवाड़े, महिला सैनिक दीपिका सिंह, रंजीता बगेल व थाना उरगा से मुख्य आरक्षक सचिन नवनीत, आरक्षक अजय यादव, चिरंजीव, महिला आरक्षक सूर्या खूंटे का सराहनीय योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर