बिजली बिल निपटारा योजना का लाभ उठाएं लोग— एके शर्मा

ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा गिरीश चंद्र यादव के पिता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए

राज्य मंत्री के पिता काे श्रद्धांजलि अर्पित देने जाैनपुर पहुंचे एके शर्मा

जौनपुर , 08 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में प्रदेश के ऊर्जा व नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने सोमवार को खेल कूद युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के पैतृक आवास पहुंच कर उनके दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।

पत्रकारों से बातचीत में मंत्री शर्मा ने बिजली बिल निपटारा योजना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि एक परिवार का 33,000 रुपये से अधिक का बिल मात्र 13,000 रुपये में निपटाया गया। उन्होंने कहा कि हर विद्युत मंडल और जिले में ऐसी व्यवस्था की गई है कि गांव-गांव और हर पंचायत व मोहल्ले में शिविर लगाकर लोगों को राहत दी जा रही है। ऊर्जा मंत्री ने जनता से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। मंत्री शर्मा ने अखिलेश यादव के बयान 'भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी नहीं, राष्ट्रविवादित पार्टी है' पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की मति मारी गई है और उन्हें पता नहीं क्या हो गया है। मंत्री ने भगवान से प्रार्थना की कि अखिलेश यादव की जिह्वा पर सरस्वती का वास हो ताकि वे राष्ट्रहित व जनहित की बात कर सकें। इस मौके पर राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, ब्लॉक प्रमुख मम्मन यादव , सपा विधायक डॉ रागिनी सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर