पेंशन वृद्धि के नाम पर मजाक: एनसी सरकार पर भड़के विलाक्षण सिंह
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

जम्मू, 5 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) के अध्यक्ष विलाक्षण सिंह ने वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों (विकलांग व्यक्तियों) को देय पेंशन में अल्प और अपर्याप्त वृद्धि का आरोप लगते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) सरकार की कड़ी निंदा की है। शनिवार को जारी एक बयान में सिंह ने एनसी सरकार के हाल के फैसले की आलोचना की। उनके मुताबिक पेंशन राशि में नाममात्र की वृद्धि की गई है। उन्होंने इसे समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों के साथ क्रूर मजाक कहा जो पहले से ही बढ़ती मुद्रास्फीति और आर्थिक चुनौतियों के बीच अपना गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
सिंह ने कहा एनसी सरकार द्वारा घोषित मामूली वृद्धि हमारे समाज के सबसे कमजोर सदस्यों के प्रति उनकी असंवेदनशीलता और उदासीनता को दर्शाती है। यह अस्वीकार्य है कि जो लोग अपना भरण-पोषण करने में असमर्थ हैं उन्हें उनकी जरूरत के समय में नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने आगे मांग की कि सरकार को अपने फैसले पर तुरंत पुनर्विचार करना चाहिए और बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को वास्तविक राहत और सम्मान प्रदान करने के लिए पेंशन राशि में पर्याप्त और सार्थक वृद्धि सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि पेंशन की राशि को कम से कम 5000 रुपये प्रति माह तक बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा जम्मू और कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) सामाजिक न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने की कसम खाती है और जब तक इन हाशिए के समूहों की शिकायतों का पर्याप्त रूप से समाधान नहीं हो जाता तब तक आराम नहीं करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा