पंजाब के उपराज्यपाल ने कश्मीर की खूबसूरती की तारीफ की, कहा कि ठंड के मौसम से पर्यटन को बढ़ावा मिलता है
- Admin Admin
- Nov 25, 2025
श्रीनगर, 25 नवंबर (हि.स.)। पंजाब के उपराज्यपाल गुलाब चंद कटारिया जो अभी कश्मीर के दौरे पर हैं ने मंगलवार को घाटी की प्राकतिक सौंदर्य और ठंडे मौसम की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों फैक्टर बड़ी संख्या में टूरिस्ट को खींचते रहते हैं और इस इलाके के पर्यटन को फिर से शुरू करने में अहम योगदान देते हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए उपराज्यपाल कटारिया ने कहा कि साल के इस समय कश्मीर का मौसम विज़िटर्स के लिए एक बड़ा आकर्षण बना हुआ है। उन्होंने कहा कि घाटी हमेशा से भारत का ताज और देश की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक रही है। उनके अनुसार तापमान में तेज़ गिरावट कोई रुकावट नहीं थी बल्कि सर्दियों के अनुभव चाहने वाले पर्यटकों के लिए कश्मीर का आकर्षण और बढ़ा दिया।
हाल ही में हुए पहलगाम हमले का सीधा ज़िक्र किए बिना उपराज्यपाल ने कहा कि ऐसी घटनाओं से पर्यटन क्षेत्र को नुकसान नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू और कश्मीर सहित बॉर्डर वाले राज्य 1947 के बंटवारे के बाद से मौजूद चुनौतियों का सामना कर रहे हैं फिर भी स्थानीय लोगों के जज़्बे और इलाके की हिम्मत ने हमेशा सामान्य ज़िंदगी को जारी रखने में मदद की है।
उपराज्यपाल कटारिया ने कहा कि देश कश्मीर की अहमियत को समझता है और इस इलाके में शांति, सुरक्षा और पर्यटन को और मज़बूत करने के लिए लगातार कोशिशों की ज़रूरत है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



