पत्रकार परिवारों ने पिंकसिटी प्रेस क्लब में मनाया पतंगोत्सव
- Admin Admin
- Jan 14, 2025
जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर सक्रांति के पावन पर्व पर पत्रकार परिवारों ने प्रेस क्लब छत से पतंगोत्सव मनाया। पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, महासचिव योगेन्द्र पंचौली एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने क्लब परिवार को मक्रर सक्रांति की शुभकामनाएं दी। पतंगों के माध्यम से परिदों के बचाने, बेटी बचाओ, बिजली बचाओं, भू्रण हत्या बन्द करों, सड़क यातायात सुरक्षा सहित अनेक श्लोगन की पतंग उड़ाकर शहर वासियों को जागरूकता का संदेश दिया। हर साल की भांति पतंगोत्सव के साथ पौषबड़ा कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मुकेश मीणा कार्यकारिणी सदस्य अनिता शर्मा, संजय गौतम, शालिनी श्रीवास्तव, बृहस्पति शर्मा, ब्रज भूषण शर्मा, प्रदीप सिंह शेखावत, निखलेश शर्मा, सुरेन्द्र जैन पारस, मुकेश जैन, सैयद शाहनवाज अली, दशरत सिंह, के.जे. श्रीवत्सन, जितेन्द्र प्रधान, गिरधारी लाल पारीक, विकास आर्य, अनिल त्रिवेद्धी, रूपेश टिंकर, मनोज शर्मा, लोकेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार स्वामी एवं अन्य वरिष्ठ पत्रकार एवं परिवार उपस्थित थे। पत्रकार परिवार ने प्रेस क्लब छत से उड़ी उड़ी ने पतंग मेरी उड़ी रे................चली चली रे पंतग मेरी चली रे...........उड़ी उड़ी जाय उड़ी उड़ी जाय दिल की पतंग देखों उड़ी उड़ी जाय.............. पर मनोरंजन के साथ पतंगोत्सव मनाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश