अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कनिष्ठ सहायक संवर्ग परीक्षा रविवार को
- Admin Admin
- Jan 18, 2025
हरिद्वार, 18 जनवरी (हि.स.)। राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून के तत्वावधान में कनिष्ठ सहायक संवर्ग परीक्षा का आयोजन कल यानी रविवार को होगा। यह परीक्षा पूर्वान्ह 10.00 बजे से मध्यान 01.00 बजे तक जनपद के अनेक परीक्षा केदों पर आयोजित की जायेगी।
यह जानकारी देते हुए हरिद्वार के उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने चयन सेवा आयोग के पत्र के हवाले से बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा को नकल विहीन, सुव्यवस्थित, शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी अनुचित साधनों का इस्तेमाल न करे। पकड़े जाने की स्थिति में उसके खिलाफ उत्तराखंड राज्य नकल निषेध अधिनियम के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला