जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रों का धरना जारी, वार्ता को तैयार हुए कुलपति
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

कोलकाता, 5 मार्च (हि.स.) ।जादवपुर विश्वविद्यालय एक बार फिर छात्रों के आंदोलन से गूंज उठा है। मंगलवार की रात से शुरू हुआ छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार सुबह तक जारी रहा। वामपंथी छात्र संगठनों समेत डीएसएफ के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे छात्र कुलपति भास्कर गुप्ता से बुधवार शाम 4 बजे तक मिलने और बातचीत करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर तय समय सीमा के भीतर कुलपति कैंपस में आकर बातचीत नहीं करते, तो वे बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
हालांकि कुलपति भास्कर गुप्ता ने छात्रों के इस अल्टीमेटम के जवाब में कहा है कि उनके पास मंगलवार रात तक किसी छात्र की ओर से संवाद के लिए कोई औपचारिक अनुरोध नहीं आया। उन्होंने बताया कि सोमवार को सिर्फ एक ईमेल मिला था, जिसकी भाषा को उन्होंने ‘छात्रसुलभ’ नहीं माना। कुलपति ने कहा, मैं हमेशा छात्रों से बातचीत के लिए तैयार हूं, लेकिन शिष्ट व्यवहार आवश्यक है। जब मैं अस्पताल में घायल छात्रों से मिलने गया था, तब मेरे साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, उसका जिक्र किसी ने नहीं किया। बातचीत के लिए माहौल छात्रों को ही बनाना होगा।
इस पर एसएफआई नेता शुभदीप बंद्योपाध्याय ने पलटवार करते हुए कहा, अगर हमारे व्यवहार को छात्रसुलभ नहीं कहा जा सकता, तो कुलपति का रवैया भी कुलपति जैसा नहीं है। वे यदि उपयुक्त व्यवहार करेंगे, तो हम भी वैसा ही करेंगे। छात्रों का दावा है कि कई बार ईमेल और फोन के जरिए संपर्क की कोशिशें की गईं, लेकिन कुलपति ने कोई जवाब नहीं दिया।
छात्रों ने सोमवार और मंगलवार को हुई जनरल बॉडी बैठक के बाद कुलपति के समक्ष कई मांगें रखी हैं। इनमें घायल छात्रों के इलाज का पूरा खर्च विश्वविद्यालय द्वारा उठाना, जिन छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है, उसे सरकार से बात कर वापस लेना, और घटना के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज करने की व्यवस्था करना शामिल है।
छात्रों का कहना है कि यदि 24 घंटे के भीतर कुलपति कैंपस में नहीं आते, तो वे बड़े आंदोलन की घोषणा करेंगे। इसके लिए तीनों संकायों के छात्र मिलकर रणनीति बना चुके हैं। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जल्द ही एक जन कन्वेंशन आयोजित करने की भी तैयारी है।
बीते शनिवार को जादवपुर विश्वविद्यालय में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बवाल हो गया था। आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान मंत्री घायल हो गए, जबकि दो छात्र भी गंभीर रूप से जख्मी हुए। इनमें से एक छात्र को मंत्री के काफिले की गाड़ी ने कुचल दिया, जबकि दूसरे छात्र के पैर पर गाड़ी का पहिया चढ़ गया।
इस घटना के बाद से ही विश्वविद्यालय में तनाव बरकरार है। छात्रों के विरोध के बीच कुलपति भास्कर गुप्ता शनिवार रात घायल छात्रों से मिलने अस्पताल पहुंचे थे, जहां छात्रों ने उनके खिलाफ भी प्रदर्शन किया और आरोप है कि उनके कुर्ते को फाड़ दिया गया। इसके बाद से कुलपति की तबीयत बिगड़ गई है और वे फिलहाल घर पर आराम कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर