जुब्बल में 22 केवी विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण, बिजली आपूर्ति होगी बेहतर

शिमला, 05 अप्रैल (हि.स.)। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शनिवार को शिमला जिला के जुब्बल क्षेत्र के घूंगलीधार में 22 केवी विद्युत सब स्टेशन के आधुनिकीकरण कार्य का विधिवत लोकार्पण किया। यह परियोजना लगभग 1 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से पूर्ण की गई है, जिससे अब जुब्बल विद्युत मंडल के उपभोक्ताओं को अधिक सशक्त और निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध हो सकेगी।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस कार्य की नींव स्वयं उन्होंने 27 जून 2023 को रखी थी और यह गर्व का विषय है कि दो वर्षों से भी कम समय में यह परियोजना पूरी कर जनता को समर्पित की जा रही है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और अभियंताओं को इस कार्य को समय पर और दक्षता से पूर्ण करने के लिए बधाई दी। खास बात यह रही कि इस परियोजना के लिए स्वीकृत 1.22 करोड़ की राशि से लगभग 5 लाख रुपए की बचत करते हुए इसे 1.17 करोड़ में पूर्ण किया गया है।

उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

स्थानीय विद्युत मंडल जुब्बल के अधिकारियों ने बताया कि घूंगलीधार सब स्टेशन के आधुनिकीकरण से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। पहले सर्दियों और बरसात के मौसम में आधुनिक मशीनों की कमी के चलते बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होती थी। अब इस नई व्यवस्था से ऐसी समस्याओं से निजात मिलेगी।

सर्वांगीण विकास को सरकार की प्रतिबद्धता

शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य का सर्वांगीण और संतुलित विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में भी विभिन्न विकास परियोजनाएं तेज़ गति से चल रही हैं और यह विद्युत परियोजना भी उसी विकास कड़ी का हिस्सा है।

पार्टी कार्यकर्ताओं से भी की चर्चा

कार्यक्रम के उपरांत रोहित ठाकुर विश्राम गृह जुब्बल पहुंचे, जहां उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर भविष्य की योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया और कार्यकर्ताओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर