जंगल की आग पहुंची घरों तक, तीन घर स्वाह

उदयपुर, 7 अप्रैल (हि.स.)। उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र के राणावाड़ा जंगल में फैली भीषण आग ने तीन गरीब परिवारों की पूरी जिंदगी को राख कर दिया। जंगल की आग ने सोमवार को छगनभाई, हेमाराम और नोजाराम के तीन कच्चे मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे सामान—बिस्तर, कपड़े, राशन और नकदी—सब कुछ जलकर खाक हो गया। दो घरों में रखे करीब 80 हजार रुपए भी जल गए। बताया गया कि यह पैसे अगले माह होने वाली शादी के लिए जोड़े गए थे।

दुलावतों का गुड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि हवा के तेज झोंकों ने आग को और भयावह बना दिया। गांव वालों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाने की कोशिश की और सरपंच की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने आग को काबू में लिया, लेकिन तब तक सबकुछ जल चुका था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

   

सम्बंधित खबर