अररिया, 19 नवम्बर(हि.स.)।
फारबिसगंज थाना पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के तिरसकुंड पंचायत के समौल में हुए विवाहिता जूही कुमारी के संदिग्ध मौत मामले में आरोपी पति और सास को गिरफ्तार किया।
फारबिसगंज थाना में सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के रहुआ तुलस्याही वार्ड संख्या 6 निवासी प्रदीप कुमार पांडेय उर्फ मोहन पांडेय पिता बैद्यनाथ पांडेय ने लिखित आवेदन देकर बेटी जूही की हत्या ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए कर देने का आरोप लगाते हुए चार नामजद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया।
दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पिता ने 26 वर्षीय अंकुश ठाकुर पिता -स्व.बिंदेश्वरी ठाकुर,सास 50 वर्षीया मसोमात रीना देवी,ननद 28 वर्षीय आरती देवी पति अनिमेष कुमार उर्फ सोनू और नन्दोशी अनिमेष कुमार उर्फ सोनू पिता गजेंद्र ठाकुर को आरोपी बनाया गया है। जिस पर शादी के बाद से ही तीन सालों से विवाहिता को दहेज के लिए हमेशा शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है।
मामले को लेकर फारबिसगंज थाना में दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 691/24 में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति अंकुश ठाकुर और उसकी मां मसोमात रीना देवी को गिरफ्तार किया और मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।जानकारी फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर