
जयपुर, 6 मार्च (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर स्पेशल यूनिट टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड जाखण बापिणी जिला जोधपुर के इंजीनियर सुपरवाईजर, अतिरिक्त चार्ज कनिष्ठ अभियंता ऋषिकेश मीणा और सह आरोपित (दलाल) को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार यह रिश्वत ट्यूबवेल पर रखे अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की सीट नहीं भरने की एज मांगी गई थी। फिलहाल एसीबी की टीम जांच पड़ताल में जुटी है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी स्पेशल यूनिट जोधपुर को पीडित ने शिकायत दी कि उसके ट्यूबवेल पर रखे अतिरिक्त ट्रान्सफार्मर की शीट नहीं भरने की एवज में इन्जीनियर सुपरवाईजर,अतिरिक्त चार्ज कनिष्ठ अभियंता ऋषिकेश मीणा रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी चौकी स्पेशल यूनिट जोधपुर के ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए इन्जीनियर सुपरवाईजर और अतिरिक्त चार्ज कनिष्ठ अभियंता ऋषिकेश मीणा व सह आरोपी आरोपित (दलाल) कैलाश प्रजापत को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम ने आरोपित कैलाश प्रजापत के पहनी हुई पेंट की बायीं जेब से रिश्वत भी बरामद कर गई है। जांच में सामने आया है कि आरोपित इंजीनियर सुपरवाईजर ऋषिकेश मीणा ने रिश्वत की रकम अपने मकान के मालिक के पुत्र कैलाश प्रजापत को दिलाई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश