अखिल विश्व गायत्री परिवार की ज्योति कलश यात्रा का गन्नौर में भव्य स्वागत
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
-आध्यात्मिक चेतना
का विस्तार करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव के बीज बोने का प्रयास
सोनीपत, 3 जनवरी (हि.स.)। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा निकाली
जा रही ज्योति कलश यात्रा शुक्रवार को गन्नौर पहुंची। इस दौरान शहर वासियों ने इस आध्यात्मिक
यात्रा का विधिवत पूजा-अर्चना और आरती के साथ भव्य स्वागत किया। यह यात्रा उज्ज्वल
भविष्य और युग परिवर्तन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है। गायत्री परिवार के अनुसार, यात्रा का उद्देश्य वर्तमान समय
में फैले अंधकार को दूर करना और वैश्विक चेतना में प्रकाश का संचार करना है।
ज्योति कलश यात्रा के दौरान क्षेत्र में व्यक्तिगत और सामूहिक
अनुष्ठान, यज्ञ, दीपयज्ञ और संस्कारों के आयोजन किए जा रहे हैं। इसके अलावा, गायत्री
मंत्र, सद्विचार और मिशन के प्रतीकों से घर और केंद्रों को सजाया जा रहा है। यात्रा
के दौरान पूज्य गुरुदेव के पांच प्रमुख संकल्पों को रेखांकित किया गया, जिनमें वायुमंडल
का शोधन, वातावरण का परिशोधन, नवयुग का निर्माण, महाविनाश की संभावना का निरस्तीकरण
और देव मानवों को जोड़ने का अभियान शामिल है।
गन्नौर गायत्री प्रज्ञा मंडल के सदस्य प्रेम सिंह, ओम प्रकाश
कौशिक, विजय पाल त्यागी, अनिरुद्ध त्यागी, ईश्वर सिंह गौड़ और जगदीश अनेजा ने यात्रा
में सक्रिय भागीदारी निभाई। यात्रा के प्रमुख रथ पर धनंजय शर्मा,दरियाओ सिंह और सतनारायण कौशिक जैसे श्रद्धालु शामिल थे। ज्योति कलश यात्रा गांव शेखपुरा और खुबडू होते हुए गन्नौर
के रेलवे रोड स्थित शिव पार्क पहुंची। वहां से यह गढ़ी केसरी स्थित स्वामी चेतना वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय पहुंची, जहां गायत्री परिवार ने अपना संदेश दिया। यात्रा का अगला
पड़ाव गांव टेहा रहा। यह यात्रा आध्यात्मिक चेतना का विस्तार करते हुए समाज में
सकारात्मक बदलाव के बीज बोने का प्रयास कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना