ब्यूटीशियन कोर्स दक्षिणी पीर पंजाल में महिलाओं को बना रहा है सशक्त

जम्मू, 3 जनवरी (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर के दक्षिणी पीर पंजाल क्षेत्र में भारतीय सेना का चल रहा ब्यूटीशियन कोर्स स्थानीय महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता के लिए कौशल प्रदान करके और सामाजिक बाधाओं को तोड़कर जीवन बदल रहा है। ऐसे क्षेत्र में जहां महिलाओं के लिए सीमित अवसर हैं यह पहल स्किनकेयर, हेयरस्टाइलिंग, मेकअप आर्टिस्ट्री और नेल केयर में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करती है। निःशुल्क पेश किया जाने वाला यह कोर्स विविध सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि की महिलाओं के लिए सुलभ है। प्रतिभागियों को पूरा होने पर प्रमाणन प्राप्त होता है जिससे सौंदर्य उद्योग में उनकी विश्वसनीयता और रोजगार की संभावनाएं बढ़ती हैं।

जो महिलाएं कभी सामाजिक बाधाओं का सामना करती थीं वे अब उद्यमिता में कदम रख रही हैं जिनमें से कई ब्यूटी सैलून खोल रही हैं या अपने समुदायों के भीतर सेवाएं प्रदान कर रही हैं। कार्यक्रम की सफलता ने दूसरों को प्रेरित किया है जिससे क्षेत्र में सशक्तिकरण और आर्थिक उत्थान का प्रभाव पड़ा है। यह पहल आत्मनिर्भरता और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना की प्रतिबद्धता का उदाहरण है जो न केवल व्यक्तिगत जीवन को बदल रही है बल्कि सुदूर दक्षिणी पीर पंजाल क्षेत्र में पूरे समुदायों का उत्थान भी कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर