सिरसा में दिन दहाड़े पाैने सात लाख की लूट

सिरसा, 12 अगस्त (हि.स.)। कालांवाली में हथियार बंद युवकों ने बैंक में नकदी जमा करवाने जा रहे बैंक मित्र के पिता की स्कूटी छीन ली। स्कूटी में पौने 7 लाख रुपए कैश रखा था। वारदात की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। साेमवार काे दिन दहाड़े हुए घटना के बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी भी की, लेकिन फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कालां-वाली निवासी विपिन कालांवाली में पुरानी मंडल रेलवे स्टेशन के सामने मित्र बैंक चलाता है। सोमवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे उसका पिता हरबंस लाल अपनी स्कूटी लेकर बैंक में कैश जमा करवाने जा रहा था। उसके पास स्कूटी की डिग्गी में करीब 6.40 लाख रुपए की नकदी थी। वह पुराना पंचरत्न सिनेमा रोड पर ब्रेकर के निकट पहुंचा तो दो बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने तेजधार हथियार दिखाते हुए उसे रोक लिया। बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी स्कूटी छीन ली और इसके बाद पंजाब बस स्टैंड की ओर भाग गए। हरबंस ने तुरंत डायल 112 पर घटना की सूचना दी। इसके बाद एसएचओ विक्रम भी टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी भी करवा दी है ताकि लुटेरों का सुराग लगाया जा सके। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर