कैलाश सत्यार्थी 30 को अजमेर आएंगे

अजमेर, 26 नवम्बर(हि.स)। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी शनिवार , 30 नवंबर को अजमेर आएंगे । वह अजयमेरु प्रेस क्लब के रजत जयंती वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे ।

अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने बताया कि अजयमेरु प्रेस क्लब ने 23 नवंबर को 25 वां स्थापना दिवस मनाया । अगला वर्ष रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा । इसमें वर्षभर विभिन्न कार्यक्रमों की भरमार होगी । रजत जयंती वर्ष के पहले कार्यक्रम में सत्यार्थी वैश्विक चुनौतियां और मीडिया की भूमिका विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी करेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी और विशिष्ट अतिथि अजमेर की प्रथम नागरिक महापौर बृजलता हाड़ा होंगी ।

अजयमेरु प्रेस क्लब के महासचिव सत्यनारायण जाला ने बताया कि कार्यक्रम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिसर स्थित राजीव गांधी सभागार में शाम 4 बजे शुरू होगा । उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले सभी श्रोताओं से आग्रह किया है कि वे शाम 3.45 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लें। अपने अजमेर प्रवास के दौरान सत्यार्थी अजयमेरु प्रेस क्लब के रजत जयंती वर्ष के लोगो का विमोचन भी करेंगे ।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर