कल्याणी ब्लास्ट के बाद 3:5 क्विंटल विस्फोटक बरामद

कोलकाता, 10 फरवरी (हि. स.)। नदिया जिले के कल्याणी में हुए आतिशबाज़ी कारखाने में विस्फोट के बाद पुलिस ने अवैध रूप से पटाखों का भंडारण करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विद्युत हालदार है। वहीं, पड़ोसी क्षेत्रों कांचरापाड़ा और हालीशहर में भी अवैध पटाखों की तलाश में छापेमारी जारी है। इसी दौरान, हालीशहर के सरकारपाड़ा इलाके में पुलिस ने एक पटाखा व्यापारी के घर से साढ़े तीन क्विंटल प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए। हालांकि, आरोपित व्यापारी फरार है।

कल्याणी विस्फोट में जिन दो महिलाओं की मौत हुई थी, वे हालीशहर की रहने वाली थीं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर बीजपुर के विधायक सुबोध अधिकारी उनके घर पहुंचे और मदद का आश्वासन दिया। वहीं, विस्फोट के बाद पुलिस की सख्ती बढ़ गई है, जिससे पटाखा व्यापारी गुप्त ठिकानों पर माल छिपाने में जुट गए हैं।

गौरतलब है कि बार-बार विस्फोट के बावजूद अवैध पटाखों का निर्माण और भंडारण बदस्तूर जारी है। पुलिस को शक है कि कल्याणी के आसपास और भी बड़े स्तर पर पटाखों का अवैध भंडारण हो सकता है। बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (उत्तर) और खुफिया विभाग प्रमुख गणेश विश्वास ने सोमवार को कहा कि इन इलाकों में तलाशी अभियान जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर