पालमपुर में अवैध तरीके से भूमि बेचने के मामले की हो स्वतंत्र ऐजेंसी से जांच : सजंय शर्मा
- Admin Admin
- May 29, 2025
धर्मशाला, 29 मई (हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने पालमपुर के समीप बनूरी खास में करीब 100 कनाल भूमि को अवैध तरीके से बेचने के मामले में सवाल खड़े करते हुए इस मामले की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवाने की मांग की है। वीरवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पालमपुर भू माफिया के जाल में फंस चुका है। वहां पर जमीनों की संदिग्ध रजिस्ट्रियां रात के अंधेरे में हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी धांधली राजस्व विभाग में हो रही है और वह माफिया की ओर से की जा रही है। अगर व्यवस्था परिवर्तन करने की आवश्यकता है तो वह राजस्व विभाग में करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस सारे विषय की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में डिविजनल कमिश्नर और डीसी को भी स्वत संज्ञान लेकर इस मामले की निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह कुछ लोगों की मिली भगत से सारी घटना घटी है। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि सीएमओ ऑफिस और नगर निगम ऑफिस सहित सरकारी दफ्तर में कौन लोग हैं जिनकी मिली भगत से यह भूमि घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि यह बहुविभागीय द्वारा इस घोटाले की रचना रची गई है। कई विभाग मिलकर भू माफिया का सहयोग कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया



