प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ बिंदल का कांगड़ा एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

धर्मशाला, 17 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के चंबा प्रवास के चलते वीरवार को कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के संगठनात्मक जिला कांगड़ा के अध्यक्ष सचिन शर्मा सहित प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा और धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। डॉ बिंदल शिमला से आकर कांगड़ा एयरपोर्ट पर रुके थे।

गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के 19 अप्रैल से चंबा जिला के दो दिवसीय दौरे के चलते डॉ. बिंदल चंबा जाने से पहले कांगड़ा एयरपोर्ट पर रुके थे। जेपी नड्डा 19 अप्रैल को आकांक्षी जिला चंबा के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान नड्डा विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर