सराहां कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को मर्ज न करने की मांग, शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन
- Admin Admin
- May 05, 2025

नाहन, 5 मई (हि.स.)। जिला सिरमौर में पच्छाद उपमंडल के सराहां में स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विलय किए जाने की चर्चाओं के बीच क्षेत्रवासियों ने इस फैसले का विरोध जताते हुए शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है।
सोमवार को कन्या स्कूल की एसएमसी प्रधान शीतल शर्मा, किसान संघ खंड पच्छाद के अध्यक्ष और समाजसेवी विनोद शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम पच्छाद डॉ. प्रियंका चंद्रा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें विद्यालय के अस्तित्व से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि यह विद्यालय उपमंडल पच्छाद की 34 पंचायतों सहित आसपास के क्षेत्रों की हजारों छात्राओं के लिए शिक्षा का एकमात्र सशक्त माध्यम है। यह क्षेत्र का इकलौता कन्या विद्यालय है, जिसमें दूरदराज़ की बेटियाँ भी शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस विद्यालय का अस्तित्व बनाए रखना न केवल छात्राओं की शिक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह क्षेत्र में बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक मजबूत कड़ी भी है। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को इस विद्यालय को और अधिक सुदृढ़ करते हुए इसमें छात्रावास की सुविधा जैसी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करवानी चाहिए, ताकि दूर-दराज़ से आने वाली छात्राओं को रहने की सुविधा मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर