गोकुल बुटेल की जेपी ग्रुप के सीएमडी से भेंट, वीएमआरटी अस्पताल में ऑन्कोलॉजी विभाग स्थापित करने का किया आग्रह

धर्मशाला, 22 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (इनोवेशन, डिजिटल टेक्नोलॉजी और गवर्नेंस) गोकुल बुटेल ने नई दिल्ली में जेपी ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मनोज गौड़ से भेंट कर राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं और विकास संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान, बुटेल ने पालमपुर स्थित वीएमआरटी अस्पताल से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों को उठाया, जो जेपी ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जा रहा है। उन्होंने अस्पताल की सेवाओं और बुनियादी ढांचे को और अधिक सुदृढ़ करने का अनुरोध किया, ताकि स्थानीय समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

बैठक में जिले में बढ़ते कैंसर मामलों पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई। बुटेल ने मनोज गौड़ को इस गंभीर स्वास्थ्य चुनौती से अवगत कराते हुए वीएमआरटी अस्पताल में ऑन्कोलॉजी (कैंसर उपचार) विभाग स्थापित करने का औपचारिक अनुरोध किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि क्षेत्र में उन्नत कैंसर उपचार सुविधाओं की तत्काल आवश्यकता है, ताकि रोगियों को समय पर निदान और समुचित चिकित्सा सेवाएं मिल सकें।

बैठक में स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने में कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व पहलों के महत्व पर भी चर्चा हुई। बुटेल ने विश्वास व्यक्त किया कि जेपी ट्रस्ट के सहयोग से वीएमआरटी अस्पताल राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

इसके अलावा, बैठक में नवाचार, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार और जेपी ग्रुप के बीच संभावित सहयोग के अवसरों पर भी चर्चा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर