नैनीताल की नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष और सभासदों ने ली शपथ 

नैनीताल, 7 फ़रवरी (हि.स.)। देश की सबसे पुरानी नगर पालिकाओं में दूसरे नंबर की नैनीताल नगर पालिका की नव निर्वाचित पालिका बोर्ड यानी अध्यक्ष व 15 सभासदों ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण कर लिया है।

नगर पालिका परिषद के कार्यालय के सामने ऐतिहासिक डीएसए-फ्लैट्स मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने सर्वप्रथम नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया और उन्हें शपथ दिलाई। इसके उपरांत पालिकाध्यक्ष डॉ. खेतवाल ने अपनी बोर्ड के सदस्यों यानी सभासदों का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया और फिर उन्हें शपथ दिलायी।

शपथ ग्रहण समारोह में वार्ड संख्या 9 के सभासद पूरन बिष्ट को छोड़कर शेष सभी, क्रमशः रमेश प्रसाद, अंकित चंद्रा, काजल आर्या, शीतल धीरज कटियार, जितेंद्र कुमार पांडे, भगवत रावत, गजाला कमाल, मनोज साह जगाती, सपना बिष्ट, सुरेंद्र कुमार, ललिता दफौटी ‘लता’, राकेश पवार, मुकेश जोशी व गीता उप्रेती ने शपथ ली।

इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष संजय कुमार ‘संजू’ व सचिन नेगी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सैयद नदीम मून, डीएसए महासचिव अनिल गड़िया, पद्मश्री अनूप साह, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, डीएस खेतवाल, मुन्नी तिवारी, रईश भाई, गिरीश जोशी, त्रिभुवन फर्त्याल, धीरज बिष्ट व कमलेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य एवं आम जन उपस्थित रहे।

सामान्य तौर पर कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व नेताओं की अधिकता रही जबकि भाजपा के नेता व कार्यकर्ता अनुपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर