कांगड़ा जिला में सघन डायरिया एवं निमोनिया पखवाड़ा 14 मार्च से 27 मार्च तक

धर्मशाला, 13 मार्च (हि.स.)। जिला कांगड़ा में सघन डायरिया एवं निमोनिया पखवाड़ा 14 मार्च से 27 मार्च तक चलेगा। इस बाबत वीरवार को अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ककी अध्यक्षता में सघन डायरिया एवं निमोनिया नियंत्रण पखवाड़े की जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि सघन डायरिया एवम निमोनिया नियंत्रण पखवाड़ा के अंतर्गत जिला कांगड़ा में 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर ओआरएस व जिंक की गोली वितरित करेगी तथा डायरिया व निमोनिया के बारे जागरूकता देंगी। डॉ गुलेरी ने इस पखवाड़े में बच्चों को डायरिया व निमोनिया से बचा कर इस अभियान को सफल बनाने का अनुरोध किया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा ने बताया कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में डायरिया मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। हालाँकि इसे आसानी से रोका और इलाज किया जा सकता है। रोकथाम में भोजन तैयार करने, खाने और बच्चे को खिलाने से पहले और शौचालय का उपयोग करने के बाद साबुन और पानी से हाथ धोना शामिल है। सुरक्षित स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करना चाहिए और खुले में शौच बिल्कुल नहीं होना चाहिए। और डायरिया होने पर बच्चे को तुरंत ओआरएस और जिंक की गोली देनी चाहिए। जिंक की एक गोली 14 दिन तक देनी चाहिए। मूलतः हमें बच्चे में निर्जलीकरण को रोकने की आवश्यकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर