सीएमओ ने टीबी सुपरवाइजरी स्टाफ को बेहतर कार्य के लिए किया सम्मानित
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

धर्मशाला, 24 अप्रैल (हि.स.)। कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में सीएमओ कांगड़ा डॉ राजेश गुलेरी ने टीबी सुपरवाइजरी स्टाफ को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया। समीक्षा बैठक और निक्षय दिवस के मौके पर वीरवार को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने की।
बैठक का संचालन करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला टीबी अधिकारी डॉ राजेश सूद ने जिला में टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर चल रही जन भागादारी गतिविधियों की विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर निक्षय दिवस का भी आयोजन किया गया।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि टीबी मुक्त भारत के अंतर्गत 100 दिवसीय अभियान की सफलता को देखते हुए सरकार ने इसे आगे बढ़ाने के दिशा निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि निक्षय शिविर जारी रहेंगे तथा जोखिपूर्ण आबादी के एक्सरे भी जारी रहेंगे। डॉ गुलेरी ने बताया कि जिला में अब तक 70 हजार 32 जोखिपूर्ण लोगों के एक्सरे किये जा चुके हैं।जोखिपूर्ण आबादी के एक्स रे तथा साई टेस्ट के बाद टीबी बचाव की दवाई भी दी जाएगी। डॉ गुलेरी ने लोगों का आह्वान किया कि इस सुविधा का लाभ उठाएं।
इस बैठक के दौरान जिला कांगड़ा रेड क्रॉस सोसाइटी से सचिव ओपी शर्मा द्वारा 50 पोषण किटें भेंट की हैं जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी नेरेड क्रॉस सोसाइटी का आभार जताया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया