आगामी गेहूं खरीद सीजन से पहले मंडियों में बढ़ाएं प्लेटफार्म : उपायुक्त

धर्मशाला, 15 फ़रवरी (हि.स.)।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सचिव एपीएमसी को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी खरीद सीजन में मण्डियों में प्लेटफॉर्म को बढ़ाया जाए तथा सभी मण्डियों के प्रवेश द्वार व चारदिवारी लगाई जाए ताकि आवारा पशुओं से अनाज को कोई नुकसान न हो सके। शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला कागड़ा में स्थित अनाज मण्डियों में गेहूं खरीद हेतु विभिन्न विभागों जिसमें खाद्य आपूर्ति विभाग, भारतीय खाद्य निगम, एपीएमसी तथा कृषि विभाग के अधिकारियों की समन्वय बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने स्थाई बिजली की व्यवस्था, शौचालय सुविधा तथा मण्डियों में भंडारण क्षमता को बढानें तथा रियाली मंडी में धर्मकांटा लगाने के निर्देश भी जारी किए। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रबन्धक, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम धर्मशाला को निर्देश दिए कि वे आगामी गेहूं खरीद सीजन से पहले सभी मजदूरी कार्य करने वाले मजदूरों की स्वास्थ्य जांच करवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त किसानों में जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना पंजीकरण अनाज मण्डियों में करवा सके, और उन्हें अपनी फसल बेचने में कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त उन्हें निर्देशित किया कि वे उपमण्डलाधिकारी बैजनाथ के सहयोग से नई अनाज खरीद मंडी हेतु उचित स्थान का चयन करना सुनिश्चित करें।

इससे पहले जिला निंयत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति कांगड़ा द्वारा अनाज मण्डियों में भंडारण सम्बन्धित समस्याओं से अवगत करवाया तथा अनुरोध किया कि भंडारण क्षमता व मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए, ताकि किसानों को अपना अनाज बेचने में कोई असुविधा न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर