सोनीपत:विधायक ने जनता दरबार लगा समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश

-खेल स्टेडियम में बुनियादी सुविधाओं

की कमी

सोनीपत, 17 फ़रवरी (हि.स.)। गन्नौर

के विधायक देवेंद्र कादियान ने सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाया,

जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को

निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना उनकी

प्राथमिकता है।

गन्नौर

बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन हुआ। नवनियुक्त प्रधान अधिवक्ता

गौरव त्यागी ने अपने साथी वकीलों के साथ विधायक देवेंद्र कादियान से मुलाकात की। विधायक

ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके वकीलों के हित में किए गए कार्यों की सराहना

की। जनता

दरबार में खुबड़ू गांव के युवा रोहित ने खेल स्टेडियम में लाइट और ट्रैक की अनुपलब्धता

की समस्या उठाई। उन्होंने स्टेडियम के पास कूड़ा डंप किए जाने की शिकायत भी की, जिससे

दुर्गंध की समस्या हो रही है। विधायक ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश

दिए। शहरवासी अभिषेक ने सिविल अस्पताल के पास की गली में जल निकासी की समस्या की शिकायत

की। उन्होंने बताया कि पाइप दबा दिए जाने और नाली निर्माण अधर में लटके रहने से लोगों

को परेशानी हो रही है। साथ ही, कुछ लोगों द्वारा गली में अवैध रूप से थड़े बनाए जाने

से समस्या और जटिल हो गई है। विधायक ने नगर परिषद सचिव को मामले का जल्द समाधान करने

के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर