डमटाल में तीन किलो 20 ग्राम चरस के साथ तीन गिरफ्तार, आरोपितों में दो कठुआ से और एक ज्वाली से
- Admin Admin
- Nov 11, 2024
धर्मशाला, 11 नवंबर (हि.स.)।पुलिस जिला नूरपुर ने नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत सोमवार को पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर स्थित हरिओम साइबर कैफे के पास नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। पुलिस ने तीन लोगों से 3 किलो 20 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने यह चरस संदिग्ध गाड़ी और मोटरसाइकिल से बरामद की है। गिरफ्तार आरोपितों में दो जम्मू के कठुआ से हैं जबकि एक कांगड़ा जिला के ज्वाली से है।
एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार तड़के नाका लगाकर वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान गाड़ी नम्बर जेके 08-L-1571 और मोटरसाइकिल नम्बर जेके 08N-5726 से कुल 3 किलो 20 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने तस्करी के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें करणप्रीत सिंह पुत्र अजीत सिंह, निवासी गांव चंगी, डा. मरहीन, तहसील हीरानगर, जिला कठुआ (जे एंड के), विशाल कुमार पुत्र कमल किशोर, निवासी समलाना, डा. मकड़ाहन, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा तथा साहिल कुमार पुत्र मैहर चंद, निवासी गांव चक देसा, तहसील मरहीन, जिला कठुआ (जे एंड के) शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ थाना डमटाल में धारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधर एसपी अशोक रत्न ने कहा कि भविष्य मे भी नशे के कारोबार करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का यह अभियान जारी रहेगा।
आरोपित विशाल कुमार है एक अभ्यस्थ अपराधी
चरस के मामले में पकड़ा गया कांगड़ा जीका के ज्वाली का विशाल कुमार एक अभ्यस्थ अपराधी है। आरोपित विशाल कुमार पुत्र कमल किशोर, निवासी समलाना, डा. मकड़ाहन, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा एक अभ्यस्थ अपराधी है जिसे पहले भी थाना ज्वाली के तहत बरामद 12 किलो 156 ग्राम चरस मामले में भी गिरफतार किया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया