बीएसएफ ने सोने की तस्करी पर कसा शिकंजा, 87.76 लाख रुपये के सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता, 06 नवंबर (हि.स.)। बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने की तस्करी को रोकने के लिए लगातार अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए सोने के तस्करों पर शिकंजा कस रखा है। इसी कड़ी में बीएसएफ ने लगातार दूसरे दिन भी एक बड़ा ऑपरेशन करते हुए 10 सोने के बिस्कुट जब्त किए, जिनका कुल वजन 1168 ग्राम और अनुमानित कीमत 87.76 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई सीमा चौकी हरिदासपुर के अंतर्गत हुई, जहां बीएसएफ जवानों ने बनगांव में एक सोना तस्कर को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, पांच नवंबर को सीमा चौकी हरिदासपुर के जवानों को बगदाह से बनगांव तक सोना लाए जाने की एक विशेष सूचना मिली थी। इसके बाद बीएसएफ की एक टीम ने बनगांव के बीडीओ ऑफिस के पास मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध सोना तस्कर की पहचान की और तुरंत उसे रोक लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपनी पहचान उत्तर 24 परगना के कृष्णचंद्रपुर गांव के निवासी के रूप में बताई और स्वीकार किया कि उसके पास 10 सोने के बिस्कुट हैं। इसके बाद बीएसएफ टीम ने उसे हिरासत में ले लिया और आगे की पूछताछ के लिए हरिदासपुर चौकी ले गई।

पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसके बैरा निवासी दोस्त ने उसे सोने की खेप पहुंचाने का काम सौंपा था और इसके बदले में उसे अच्छी रकम देने का वादा किया गया था। उसे बताया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कृष्णचंद्रपुर के सड़क किनारे उसे सोना दिया जाएगा, जिसे बनगांव में किसी अज्ञात व्यक्ति को सौंपना होगा। इस काम के लिए उसे एक हजार रुपये का भुगतान किया जाने वाला था।

गिरफ्तार व्यक्ति और जब्त किए गए सोने को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोलकाता स्थित डीआरआई को सौंप दिया गया है।

बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने बुधवार को इस कार्रवाई में शामिल बीएसएफ कर्मियों की सराहना की और सोने की तस्करी पर नकेल कसने की बीएसएफ की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने सीमावर्ती इलाकों के निवासियों से अपील की कि तस्करी संबंधी किसी भी जानकारी को बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन 14419 पर या 9903472227 पर व्हाट्सएप के माध्यम से साझा करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर