नशा मुक्त हिमाचल बनाने में युवाओं की सबसे ज्यादा भूमिका : प्रो शशि धीमान
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

धर्मशाला, 21 अप्रैल (हि.स.)। नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान को एक जन आंदोलन बनाने में युवाओं की सबसे ज्यादा भूमिका रहेगी। हिमाचल को नशा मुक्त बनाने में हर युवाओं को जन सहभागी होना पड़ेगा, ताकि किसी को भी नशे की लत न लग सके। यह बात हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने सोमवार को इंदौरा के मिनर्वा कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित कार्यशाला में कही।
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर, जिला प्रशासन कांगड़ा और मिनर्वा कॉलेज ऑफ फार्मेसी इंदौरा द्वारा नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया।
कुलपति ने कहा कि तकनीकी विवि द्वारा नशे के विरोध में इस प्रकार के जन जागरण अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और स्कूलों के विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। कार्यशाला में इंदौरा उपमंडल के युवा स्वयंसेवी मंगल सिंह, डीएसपी इंदौरा संजीव यादव, स्वास्थ्य विभाग नूरपुर के एमडी डॉ तुषार सैनी, फोरेंसिक साइंस नूरपुर के सहायक निदेशक डॉ विजय कुमार ने कॉलेज के विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव, नशे के बचाव, समाज को जागरूक करने और पुलिस की कार्य पद्धति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया